गया़ फर्जी दस्तावेज के आधार पर विदेश भेजने का प्रलोभन देकर संगठित साइबर गिरोह का खुलासा गया पुलिस ने किया है. इस मामले में पुलिस टीम ने बोधगया थाने के मोचारिम गांव स्थित एक मकान से आठ युवकों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से 24 मोबाइल फोन, पांच एटीएम कार्ड, एक चेकबुक व आठ रजिस्टर जब्त किया है. यह जानकारी शनिवार को पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने दी. सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवकों की पहचान औरंगबााद जिले के रफीगंज थाने के रफीगंज पाठक टोला मुहल्ले के रहनेवाले आजाद कुमार चौहान, बोधगया थाने के अम्बा गांव के रहनेवाले रोशन कुमार, गुरुआ थाने के परसावां कला टोला गोविंदपुर गांव के रहनेवाले अभिषेक कुमार वर्मा, मगध विश्वविद्यालय थाने के बारा गांव के रहनेवाले विराट जैकर यादव, बाराचट्टी थाने के गांगी टोला खरने गांव के रहनेवाले उपेंद्र कुमार यादव, बभनदेव टोला महकमपुर के रहनेवाले विनय कुमार, महकमपुर के रहनेवाले सुनील कुमार वर्मा व खड़ने गांव के रहनेवाले मनीष कुमार यादव के रूप में किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें