Gaya News : करेंट लगने से किसान की हुई मौत, गांव में मचा कोहराम
Gaya News : मोहड़ा प्रखंड अंतर्गत सारसू पंचायत के नवादा बिगहा गांव में शनिवार सुबह 50 वर्षीय किसान राजेंद्र यादव की करेंट लगने से मौत हो गयी.
By PRANJAL PANDEY | June 7, 2025 10:56 PM
मोहड़ा. मोहड़ा प्रखंड अंतर्गत सारसू पंचायत के नवादा बिगहा गांव में शनिवार सुबह 50 वर्षीय किसान राजेंद्र यादव की करेंट लगने से मौत हो गयी. घटना उस समय हुई जब वे अपने खेत की ओर जा रहे थे. हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. गांव में शोक और आक्रोश का माहौल व्याप्त है. घटना की जानकारी मिलते ही अतरी थाने की पुलिस, मोहड़ा बीडीओ मुकेश कुमार यादव एवं सीओ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए प्रशासन को हालात नियंत्रित करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
ग्रामीणों का आरोप, बिजली विभाग की लापरवाही से हुई मौत
पुलिस ने किया यूडी केस दर्ज, परिजनों की हालत खराब
अतरी थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा लिया गया है और मामले में यूडी (अप्राकृतिक मृत्यु) केस दर्ज किया गया है. मृतक राजेंद्र यादव की एक अविवाहित पुत्री भी है. उसकी करुण चीख-पुकार से गांव का माहौल बेहद गमगीन हो गया. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मृतक के परिवार को आर्थिक मुआवजा और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .