gaya News : बिना टैक्स कलेक्टर के जुर्माना लेने पहुंची टीम, लोगों ने खड़े किये सवाल

Gaya News: Fines imposed on users of plastic bags.

By PANCHDEV KUMAR | April 1, 2025 10:06 PM
an image

गया. नगर निगम की ओर से इन दिनों अतिक्रमण व पॉलीथिन बैग उपयोग करनेवालों से जुर्माना लिया जा रहा है. इसके लिए प्राइवेट तौर पर तीन टीम में 10 महिला-पुरुष को शामिल किया गया है. टीम में इन्हें सिर्फ जुर्माना वसूलने के दौरान किसी तरह की बात होने पर सहयोग के लिए रखा गया है. तीनों टीम के साथ जुर्माना काटने के लिए एक-एक टैक्स कलेक्टर को रखा गया है. मंगलवार को स्टेशन रोड में एक मिठाई दुकान व होटल में बिना टैक्स कलेक्टर के ही टीम के सदस्य पहुंच गये. यहां पर दुकानदार से पॉलीथिन बैग उपयोग करने पर जुर्माना मांगा. दुकानदार ने कहा कि नगर निगम के टैक्स कलेक्टर कहां हैं. दुकानदार ने कहा कि उनके सवाल का कोई जवाब टीम के सदस्य नहीं दे सके. जुर्माना 500 रुपया लेकर रसीद काट कर भी दिया. दुकानदारों ने कहा कि इस तरह की टीम के साथ निगम का स्थायी कर्मचारी होना चाहिए, ताकि लोगों को किसी तरह की शंका नहीं हो. इसके बाद जुर्माना वसूलने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. निगम के राजस्व शाखा के एक कर्मचारी ने फोन कर संबंधित टैक्स कलेक्टर से गैरहाजिर रहने का कारण पूछा उन्होंने कहा कि कुछ देर के लिए नाश्ता करने गये थे. इधर मामले की जानकारी मिलने पर उप नगर आयुक्त श्यामनंदन प्रसाद ने फोन पर उक्त कर्मचारी से बात की, तो बताया कि शौच करने गये थे. इस पर अधिकारी ने कहा कि वायरल हुए वीडियो में वह कहीं नहीं दिख रहे हैं. निगम का रसीद कैसे प्राइवेट तौर पर काम करने वाले कर्मचारी को दे दिया है. इस बात का जवाब सोच समझ कर दें. अन्यथा कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version