Gaya News : रात में नहीं दिया खाना, मांगने पर कहा-खत्म हो गया

Gaya News : एएनएमएमसीएच के हड्डी रोग विभाग में मरीजों को इलाज के लिए लंबे समय तक इंतजार कराना यहां के लिए आम बात है. ऐसे में मरीजों को अस्पताल की ओर से मिलनेवाला खाना भी नहीं मिले, तो क्या होगा.

By PRANJAL PANDEY | April 27, 2025 10:08 PM
feature

गया. एएनएमएमसीएच के हड्डी रोग विभाग में मरीजों को इलाज के लिए लंबे समय तक इंतजार कराना यहां के लिए आम बात है. ऐसे में मरीजों को अस्पताल की ओर से मिलनेवाला खाना भी नहीं मिले, तो क्या होगा. यहां भर्ती मरीजों ने बताया कि शनिवार की रात 10 बजे तक खाना नहीं मिलने पर कर्मचारियों से पूछा, तो बताया गया कि खाना खत्म हो गया है. विभाग के अंतिम वाले रूम व गलियारे के कुछ मरीजों को खाना नहीं मिलेगा. खाना नहीं मिलने की बात सुनकर मरीज परेशान हो गये. कुछ मरीज पानी पीकर सो गए, तो कुछ लोगों ने बाहर की दुकान से बिस्कुट मंगवा कर खाया. कर्मचारियों ने बताया कि यह एक दिन की प्रक्रिया नहीं है. कई दिन ऐसा होते रहता है. खाना बांटते-बांटते पिछले दिनों ट्राॅमा सेंटर में भर्ती मरीजों को खाना नहीं मिल सका था. मरीजों ने बताया कि सुबह में अंडा, ब्रेड व थोड़ा सा खुला हुआ दूध दिया जाता है. दोपहर में थोड़ा चावल, अधकच्ची सब्जी व पतली दाल दी जाती है. रात में चार रोटी व सब्जी दी जाती है. इससे पेट नहीं भरता है. उन्होंने बताया कि गरीब होने के चलते बहार से खाना भी नहीं मंगवा सकते हैं. यहां वार्ड में एक माह से अधिक समय तक भर्ती रहना पड़ता है. ऐसे देखा जाये, तो मरीज को समय पर इलाज नहीं होने की शिकायत यहां लिए बहुत ही पुरानी है. कई अधिकारी बदलने के बाद भी इस विभाग में कोई खास सुधार नहीं हो सका.

डोमन पासवान, मरीज

राकेश कुमार, मरीजयहां का खाना ठीक नहीं रहता है. उस पर से मात्रा इतनी होती है कि खाने के बाद पेट नहीं भरता है. मजबूरी में यहां का खाना खा कर किसी तरह जिंदा रह रहे हैं. इलाज कराना बहुत जरूरी है.

ललेंद्र सिंह, मरीजदोपहर में थोड़ा सा चावल, रात में सिर्फ चार रोटी व बेढंगी सब्जी दी जाती है. इससे किसी जवान मरीज का पेट नहीं भरेगा. अधिक खाना मांगने पर साफ कहते हैं कि इससे अधिक खाना नहीं मिलेगा.

रंजू देवी, मरीज

मरीज को भूखे रखना अमानवीय व्यवहार

मरीज को किसी भी हालत में खाना खत्म बताकर भूखे नहीं रखा जा सकता है. एजेंसी को यहां सभी मरीजों को खाना देने के लिए जिम्मेदारी दी गयी है. कुछ दिनों से खाना खत्म होने की शिकायत मिल रही है. खाना भी मरीज को कम नहीं दिया जा सकता है. पेट भर खाना देना ही होगा. इस मामले में अन्य अधिकारी से बात कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version