गया. बिजली मीटर को अप-टू-डेट करने नाम पर साइबर गिरोह से जुड़े अपराधियों ने डेल्हा थाने के खरखुरा-बैरागी मुहल्ले के रहनेवाले इंद्र प्रकाश विश्वकर्मा को झांसे में लिया और उनके बैंक खाते से 53 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली. इस मामले को लेकर पीड़ित के बयान पर साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पीड़ित इंद्र प्रकाश विश्वकर्मा ने साइबर थाने के दारोगा को बताया है कि बिजली मीटर को अप-टू-डेट करने की बात बता कर बिजली विभाग के एक कर्मचारी ने कॉल किया और व्हाटसअप पर एक लिंक भेजा. जिस पर क्लिक करते ही यूपीआइ के द्वारा 53 हजार रुपये दूसरे खाते में ट्रांसफर हो गया. इस फ्राॅड के बाद उनके मोबाइल कॉल का हिस्ट्री भी डिलिट कर दिया गया. साथ ही जिस व्हाटसअपर पर लिंक भेजा गया था, उसे भी डिलिट कर दिया गया. इधर, साइबर थाने के दारोगा ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
संबंधित खबर
और खबरें