Gaya News : कर वसूली में सबसे पीछे गया, बेहतर रहा कैमूर का परफॉर्मेंस

Gaya News : वित्तीय वर्ष 2024-25 में सेल्स टैक्स विभाग मगध प्रमंडल में गया से बेहतर कैमूर जिले का परफॉर्मेंस रहा. लक्ष्य की तुलना में कैमूर द्वारा 8.21 प्रतिशत अधिक की कर वसूली की गयी.

By PRANJAL PANDEY | May 9, 2025 11:30 PM
feature

गया. वित्तीय वर्ष 2024-25 में सेल्स टैक्स विभाग मगध प्रमंडल में गया से बेहतर कैमूर जिले का परफॉर्मेंस रहा. लक्ष्य की तुलना में कैमूर द्वारा 8.21 प्रतिशत अधिक की कर वसूली की गयी. मगध प्रमंडल वाणिज्य कर विभाग के अधीन कैमूर, औरंगाबाद, नवादा, जहानाबाद, रोहतास, गया-एक व गया-दो शामिल है. कैमूर में 182.59 करोड़ रुपये लक्ष्य की तुलना में 197.58 करोड़ रुपये यानी 108.21 प्रतिशत कर की वसूली की गयी. औरंगाबाद में 337.85 करोड़ रुपये के लक्ष्य की तुलना में 345.49 करोड़ रुपये यानी 102.96 प्रतिशत कर की वसूली हुई. नवादा में 142.05 करोड़ रुपये के लक्ष्य की तुलना में 139.78 करोड़ रुपये यानी 98.41 प्रतिशत कर की वसूली की गयी. जहानाबाद में 69.82 करोड़ रुपये के लक्ष्य की तुलना में 67.35 करोड़ रुपये यानी 96.46 प्रतिशत कर की वसूली की गयी. रोहतास में 372.66 करोड़ रुपये के लक्ष्य की तुलना में 352.21 करोड़ रुपये यानी 94.51 प्रतिशत कर की वसूली हुई. गया- एक में 400.34 करोड़ रुपये लक्ष्य की तुलना में 370.22 करोड़ रुपये यानी 92.45 प्रतिशत कर की वसूली की गयी. जबकि गया- दो में 315.91 करोड़ रुपये लक्ष्य की तुलना में 292.51 करोड़ रुपये यानी केवल 92.45 प्रतिशत ही कर की वसूली हो सकी. वहीं पूरे मगध प्रमंडल की बात करें तो 1821.21 करोड रुपये लक्ष्य की तुलना में 1764.93 करोड़ यानी 96.91 प्रतिशत कर की वसूली की गयी.

वित्तीय वर्ष 2023-24 की तुलना में 164.17 करोड़ रुपये की हुई अधिक वसूली

केवल गया में हैं 14 हजार 700 जीएसटी होल्डर

अपर आयुक्त मोहन कुमार ने बताया कि गया एक व गया दो में कुल मिलाकर 14 हजार 700 कारोबारी हैं जो जीएसटी जमा कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इनमें 7700 गया एक के जीएसटी होल्डर हैं. अपर आयुक्त ने बताया कि पूरे मगध प्रमंडल में जीएसटी धारकों की संख्या 30 हजार से अधिक की है. उन्होंने बताया कि इसका सही सही जानकारी संभव नहीं है, क्योंकि प्रतिदिन जीएसटी लेने वालों की संख्या घटती व बढ़ती रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version