गया. वित्तीय वर्ष 2024-25 में सेल्स टैक्स विभाग मगध प्रमंडल में गया से बेहतर कैमूर जिले का परफॉर्मेंस रहा. लक्ष्य की तुलना में कैमूर द्वारा 8.21 प्रतिशत अधिक की कर वसूली की गयी. मगध प्रमंडल वाणिज्य कर विभाग के अधीन कैमूर, औरंगाबाद, नवादा, जहानाबाद, रोहतास, गया-एक व गया-दो शामिल है. कैमूर में 182.59 करोड़ रुपये लक्ष्य की तुलना में 197.58 करोड़ रुपये यानी 108.21 प्रतिशत कर की वसूली की गयी. औरंगाबाद में 337.85 करोड़ रुपये के लक्ष्य की तुलना में 345.49 करोड़ रुपये यानी 102.96 प्रतिशत कर की वसूली हुई. नवादा में 142.05 करोड़ रुपये के लक्ष्य की तुलना में 139.78 करोड़ रुपये यानी 98.41 प्रतिशत कर की वसूली की गयी. जहानाबाद में 69.82 करोड़ रुपये के लक्ष्य की तुलना में 67.35 करोड़ रुपये यानी 96.46 प्रतिशत कर की वसूली की गयी. रोहतास में 372.66 करोड़ रुपये के लक्ष्य की तुलना में 352.21 करोड़ रुपये यानी 94.51 प्रतिशत कर की वसूली हुई. गया- एक में 400.34 करोड़ रुपये लक्ष्य की तुलना में 370.22 करोड़ रुपये यानी 92.45 प्रतिशत कर की वसूली की गयी. जबकि गया- दो में 315.91 करोड़ रुपये लक्ष्य की तुलना में 292.51 करोड़ रुपये यानी केवल 92.45 प्रतिशत ही कर की वसूली हो सकी. वहीं पूरे मगध प्रमंडल की बात करें तो 1821.21 करोड रुपये लक्ष्य की तुलना में 1764.93 करोड़ यानी 96.91 प्रतिशत कर की वसूली की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें