मानपुर. गया-खिजरसराय मुख्य मार्ग स्थित खेदरपुरा गांव के समीप बारात जा रहा युवक सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया. इस हादसे में उसकी मौत हो गयी. बाइक पर सवार दूसरा युवक हल्का-फुल्का जख्मी हो गया. इधर, मृतक की पहचान 25 वर्षीय दीपक मांझी (पिता मिस्री मांझी) शादीपुर के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार, युवक बाइक से बारात खिजरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत उचौली गांव को निकला था. बाइक तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर रोड किनारे पेड़ से जा टकरायी. घटना की जानकारी पाते ही बुनियादगंज थाने की पुलिस ने देर रात को ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को भी जब्त कर लिया है. इधर, पंचायत के मुखिया देवेंद्र कुमार उर्फ हिप्पी सिंह ने बताया कि गांव के ही एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने युवक खिजरसराय के उंचौली गांव जा रहा था. मुखिया ने जिला प्रशासन से मृतक परिवार को तत्काल उचित मुआवजा देने की मांग रखी है. घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया.
संबंधित खबर
और खबरें