Gaya News : चोरी गये मोबाइल फोन के यूपीआइ से उड़ाये 3.99 लाख रुपये

Gaya News : पटना जंक्शन पॉकेट से मोबाइल फोन की चोरी अपराधियों ने कर ली

By PANCHDEV KUMAR | April 8, 2025 10:33 PM
an image

गया. सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर मुहल्ले में अभियंता निवास में रहनेवाले लालजी प्रसाद सिंह के चोरी गये मोबाइल फोन के जरिये आधार कार्ड बायोमीटरिक ब्लॉक करके यूपीआइ के जरिये साइबर गिरोह से जुड़े अपराधियों ने उनके चार बैंक खातों से तीन लाख 99 हजार 500 रुपये की अवैध निकासी कर ली. इस मामले को लेकर पीड़ित लालजी प्रसाद सिंह के बयान पर साइबर थाने के दारोगा ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज की है. पीड़ित लालजी प्रसाद सिंह ने साइबर थाने के दारोगा को बताया है कि पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म 10 के पास से उनके पॉकेट से मोबाइल फोन की चोरी अपराधियों ने कर ली. इस मोबाइल फोन के जरिये आधार कार्ड बायोमीट्रिक ब्लॉक करके यूपीआइ के माध्यम से एक बैंक खाते से एक लाख रुपये, दूसरे बैंक खाते से एक लाख रुपये, तीसरे बैंक खाते से एक लाख रुपये और चौथे बैंक खाते से 99500 रुपये की अवैध निकासी कर ली. मोबाइल फोन चोरी होने के बाद वह दाेबारा सिम लेने के लिए गये तो पता चला कि उनके मोबाइल फोन के जरिये आधार कार्ड बायोमैट्रिक ब्लॉक है. तब उन्हें कुछ आशंका हुई, तो उन्होंने अपने बैंक खाते काे खंगाला, तो पता चला कि उनके चारों बैंक खाते से तीन लाख 99 हजार 500 रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी. इधर, पीड़ित के बयान पर साइबर थानाध्यक्ष ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version