गया. गया के बिपार्ड व आइआइएम परिसर में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में गुरुवार को नॉकआउट मुकाबले में खो-खो गर्ल्स व ब्वॉयज की कुल आठ टीमों के बीच चार मैच खेले गये. इसके तहत सेमीफाइनल में महाराष्ट्र व ओड़िशा की खो-खो गर्ल्स टीम ने मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया. वहीं महाराष्ट्र व ओड़िशा की खो खो ब्वॉयज टीम ने भी फाइनल में जगह पक्की की. पूल मैच से ही बेहतर खेल का प्रदर्शन करनेवाली महाराष्ट्र की खो-खो गर्ल्स टीम ने 11 अंकों (40-29 ) से उत्तर प्रदेश को हराया. वहीं ओड़िशा की खो-खो गर्ल्स टीम ने कर्नाटक की टीम पर 34 प्वाइंट (50-16 ) से जीत दर्ज की. महाराष्ट्र की खो-खो ब्वॉयज टीम ने पंजाब की टीम को 37 अंकों (45-18 ) से पराजित किया, जबकि ओड़िशा व कर्नाटक के बीच खेले गये मुकाबले में ओड़िशा की खो-खो ब्वॉयज टीम ने 21 अंकों (47-26 ) से जीत दर्ज की.
संबंधित खबर
और खबरें