Home बिहार गया Gaya News : आंदोलन तेज करने से ही जमीन मिलेगी : ललन चौधरी

Gaya News : आंदोलन तेज करने से ही जमीन मिलेगी : ललन चौधरी

0
Gaya News : आंदोलन तेज करने से ही जमीन मिलेगी : ललन चौधरी

गया. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) जिला कमेटी का 23वां दो दिवसीय जिला सम्मेलन शनिवार को चेरकी स्टालिन नगर में संपन्न हुआ. सम्मेलन का उद्घाटन राज्य सचिव ललन चौधरी ने किया. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने कम्युनिस्ट पार्टी का इतिहास व संघर्ष के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि पार्टी संघर्ष से बनी है इसलिए आंदोलन तेज करने से ही जमीन मिलेगी. तीन वर्षों का रिपोर्ट जिला सचिव रामखेलावन दास ने प्रस्तुत किया जिस पर 18 नेताओं ने बहस में भाग लिया. मुख्य वक्ता पार्टी राज्य सचिव मंडल सदस्य रामपरी ने कहा कि देश के अंदर बेरोजगारी, महंगाई बढ़ रही है. उन्होंने सम्मेलन के माध्यम से सभी भूमिहीनों को बास के लिए पांच डिसमिल जमीन, प्रीपेड स्मार्ट मीटर बंद करने, वृद्ध, विधवा व विकलांग को 3000 रुपये सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने व महिला हिंसा पर रोक लगाने की सरकार से मांग की. अंत में 13 सदस्यीय कमेटी का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया जिसमें रामवृक्ष प्रसाद, अरविंद सिंह, जयवर्धन कुमार, सुलतान अंसारी, शम्भू शर्मा, अजय वर्मा, शमीम अहमद , कपिलदेव प्रसाद सिन्हा व अन्य शामिल हैं. वहीं पारस नाथ सिंह को सचिव चुना गया. सम्मेलन की अध्यक्षता रविन्द्र सिंह, कृष्ण देव चौधरी व अरविंद सिन्हा ने संयुक्त रूप से की. समापन भाषण भोला दिवाकर ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version