Gaya News : नाक की पट्टी हटाकर मरीज को अस्पताल से दे दी गयी छुट्टी

एएनएमएमसीएच में नाक के ऑपरेशन के बाद आठ हजार रुपये मांगने को लेकर मामला सलटा लिया गया

By PANCHDEV KUMAR | April 13, 2025 10:31 PM
an image

गया. एएनएमएमसीएच में नाक के ऑपरेशन के बाद आठ हजार रुपये मांगने को लेकर मामला सलटा लिया गया है. मरीज को बिना पैसा लिए ही अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. बाराचट्टी थाना क्षेत्र के जयगीर गांव के रहनेवाली गुड़िया कुमारी ने बताया कि मंगलवार को ऑपरेशन हुआ था. यहां पर छुट्टी देने से पहले आठ हजार रुपये की मांग की गयी. इसके बाद यहां के अन्य मरीजों व परिजनों ने इसकी शिकायत ऑफिस में करने की सलाह दी. शिकायत करने के बाद सब कुछ बदल गया. उन्होंने बताया कि प्रभात खबर में समाचार छपने व अधीक्षक की पहल के बाद सभी का व्यवहार बदल गया. दवा लिख कर अस्पताल से छुट्टी देते वक्त किसी ने पैसा तक चर्चा नहीं किया. जानकारी हो कि शनिवार को उक्त महिला उपाधीक्षक कार्यालय पहुंच कर आठ हजार रुपये नहीं होने की बात कहते हुए अस्पताल से छुट्टी करने की गुहार लगायी थी. इसके बाद रविवार को प्रभात खबर के अंक में खबर प्रकाशित की गयी. अस्पताल में इसकी चर्चा दिन भर होती रही.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version