Gaya News: दो दिनों में उपलब्ध कराया जाये योजनाओं का अनापत्ति प्रमाण पत्र : मंत्री

Gaya News: एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रभारी मंत्री, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

By AMIT KUMAR SINGH_PT | August 4, 2025 11:05 PM
an image

गया जी. एक दिवसीय दौरे पर गया पहुंचे जिला प्रभारी मंत्री सह पर्यावरण व वन मंत्री डॉ सुनील कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय के सभागार में समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान डीएम शशांक शुभंकर ने प्रभारी मंत्री को विभागवार योजनाओं की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रगति यात्रा के दौरान जिले में बड़ी संख्या में योजनाओं का घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा की गयी थी. उन योजनाओं में तेजी से कार्य प्रारंभ कराये, ताकि तय समय में कार्य पूर्ण हो सके. साथ ही निर्देश दिया है कि पूरी गुणवत्तापूर्ण कार्य हो, इसे सुनिश्चित कराये. प्रभारी मंत्री ने अपर समाहर्ता राजस्व को निर्देश दिया है कि विधायक अपने-अपने क्षेत्र में योजनाओ को लेने के लिए संबंधित अंचलों के अंचलाधिकारियों से अनापत्ति प्रमाणपत्र लेना रहता है. उसके बाद ही विधायक अपने क्षेत्र में योजनाओं में काम चालू करवा सकेंगे. जहां भी जिस अंचल में अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करने में लंबित है, इसे दो दिनों में उपलब्ध करवाया जाये, ताकि उन सबों की योजनाओं में तेजी से काम चालू हो सके. उन्होंने अपर समाहर्ता राजस्व को निर्देश दिया है आहर, पोखर, पइन की जमीनों को लगातार अतिक्रमण की सूचना मिलती है, सभी अंचलाधिकारी को निर्देश जारी करे कि पूरी रुचि लेकर उन जमीनों को अतिक्रमण वाद चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराये.

शहरी क्षेत्र में ट्रांसफॉर्मर खराब हो तो 24 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 72 घंटे के अंदर करे मरम्मत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version