गया जी. एक दिवसीय दौरे पर गया पहुंचे जिला प्रभारी मंत्री सह पर्यावरण व वन मंत्री डॉ सुनील कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय के सभागार में समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान डीएम शशांक शुभंकर ने प्रभारी मंत्री को विभागवार योजनाओं की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रगति यात्रा के दौरान जिले में बड़ी संख्या में योजनाओं का घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा की गयी थी. उन योजनाओं में तेजी से कार्य प्रारंभ कराये, ताकि तय समय में कार्य पूर्ण हो सके. साथ ही निर्देश दिया है कि पूरी गुणवत्तापूर्ण कार्य हो, इसे सुनिश्चित कराये. प्रभारी मंत्री ने अपर समाहर्ता राजस्व को निर्देश दिया है कि विधायक अपने-अपने क्षेत्र में योजनाओ को लेने के लिए संबंधित अंचलों के अंचलाधिकारियों से अनापत्ति प्रमाणपत्र लेना रहता है. उसके बाद ही विधायक अपने क्षेत्र में योजनाओं में काम चालू करवा सकेंगे. जहां भी जिस अंचल में अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करने में लंबित है, इसे दो दिनों में उपलब्ध करवाया जाये, ताकि उन सबों की योजनाओं में तेजी से काम चालू हो सके. उन्होंने अपर समाहर्ता राजस्व को निर्देश दिया है आहर, पोखर, पइन की जमीनों को लगातार अतिक्रमण की सूचना मिलती है, सभी अंचलाधिकारी को निर्देश जारी करे कि पूरी रुचि लेकर उन जमीनों को अतिक्रमण वाद चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराये.
संबंधित खबर
और खबरें