शेरघाटी. शेरघाटी के ऐतिहासिक रंगलाल हाइस्कूल के मैदान में उद्घोष यात्रा को संबोधित करने तय समय से करीब तीन घंटे देर से जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर पहुंचे. उनका काफिला बूंदाबांदी के बीच जैसे ही कार्यक्रम स्थल पहुंचा हवा के साथ तेज वर्षा होने लगी. इसके बाद उन्होंने सभा को संबोधित किए बिना ही स्थगित कर दिया. आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी दावेदारी मजबूत करने वाले स्थानीय नेता कार्यकर्ताओं ने हवा पानी के परवाह किये बिना गर्मजोशी से स्वागत किया. मैदान के मुख्य द्वार पर दो जेसीबी मशीन के ऊपर दो युवक खड़े होकर पुष्प वर्षा कर स्वागत करते हुए जय बिहार, जय जनसुराज के उद्घोष के साथ प्रशांत किशोर को मंच तक लेकर आये. मंच तक आते आते वर्षा तेज हो गयी. मौसम का मिजाज समझते हुए पीके ने मंच पर आते ही जनता के नाम एक पंक्ति का संबोधन करते हुए देर से आने के लिए खेद प्रकट किया और आश्वस्त किया कि आगामी 10 दिनों में शेरघाटी में दूसरी सभा होगी. इस मौके पर बिहार प्रदेश कमेटी के सदस्य जावेद खान, प्रभारी तजमुल खान, नरेश कुमार, अनुग्रह पाठक, जितेंद्र पासवान, छोटन खां, मनोज सिंह, युवा अध्यक्ष प्रिंस कुमार आदि मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें