Home बिहार गया Gaya News : प्रिया एग्रो फाइटर्स ने जीता टीपीएल का खिताब

Gaya News : प्रिया एग्रो फाइटर्स ने जीता टीपीएल का खिताब

0
Gaya News : प्रिया एग्रो फाइटर्स ने जीता टीपीएल का खिताब

टिकारी. राज इंटर कॉलेज के खेल मैदान में रविवार को टिकारी प्रीमियर लीग का फाइनल मैच खेला गया. फाइनल में विष्णु प्रिया एग्रो फाइटर्स ने मिश्रा होंडा को आठ विकेटों से हरा दिया. हरफनमौला प्रदर्शन के लिए विष्णु प्रिया के खिलाड़ी शिबू को मैन ऑफ द मैच चुना गया. फाइनल मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मिश्रा होंडा की टीम निर्धारित 10 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 104 रन बनाया. अनिकेत ने 31 और आलोक ने 26 रनों का योगदान दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए विष्णु प्रिया की टीम शिबू 44, नीतीश शर्मा 26 व सचिन सिंह 26 रनों की मदद से नौवें ओवर में दो विकेट खोकर 108 रना बना लिये. विजेता टीम विष्णु प्रिया को मुख्य अतिथि मगध इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक सुधीर कुमार ने ट्राॅफी प्रदान किया. मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार विष्णु प्रिया के नीरज को, बेस्ट बैटर का पुरस्कार आलोक कुशवाहा को, बेस्ट गेंदबाज का पुरस्कार संजीवनी पैंथर्स के सोनू को और बेस्ट क्षेत्ररक्षक का पुरस्कार मिश्रा होंडा के मनीष सिंह को दिया गया. पुरस्कार वितरण पार्षद प्रतिनिधि सुभय सिंह, आयोजक दीपक कुमार, रविशंकर जैकी, चंद्रभूषण और चंदन सिंह ने किया. मुख्य अतिथि सुधीर कुमार ने दिनों टीमों को बधाई देते हुए कहा कि खेल लोगों को जाेड़ता है. टीपीएल के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि टिकारी के कई को उचित मंच मिला. कई खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version