Gaya News : जिले के गांवों में देसी गायों के पालन को मिलेगा बढ़ावा

Gaya News : बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने शनिवार को जिला अतिथिगृह में पंजाब नेशनल बैंक के अग्रणी बैंक प्रबंधक राजेश सिंह एवं अन्य अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की.

By PRANJAL PANDEY | June 7, 2025 10:58 PM
feature

गया जी. बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने शनिवार को जिला अतिथिगृह में पंजाब नेशनल बैंक के अग्रणी बैंक प्रबंधक राजेश सिंह एवं अन्य अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति एवं जमीनी क्रियान्वयन को लेकर गहन मंथन किया. बैठक में विशेष रूप से प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना और ””कलम”” योजना की समीक्षा की गयी. मंत्री ने बैंक पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि इन योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना अनिवार्य है. ये योजनाएं सिर्फ ऋण नहीं, बल्कि स्वावलंबन और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं. डॉ कुमार ने गया जिले के हर प्रखंड में देसी गाय पालन को बढ़ावा देने के लिए बिहार राज्य दुग्ध सहकारी संघ (कंफेड) के सहयोग से ऋण वितरण शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि दूध उत्पादन को प्रोत्साहित करने से न केवल ग्रामीण अर्थव्यवस्था सशक्त होगी, बल्कि स्थानीय युवाओं को रोजगार भी मिलेगा. बैठक में उपस्थित बैंक अधिकारियों ने देसी गाय पालन के लिए आसान शर्तों पर ऋण उपलब्ध कराने पर सहमति जतायी. गया को बनाया जायेगा ग्रीन एनर्जी हब प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना पर चर्चा करते हुए मंत्री ने कहा कि यह योजना ऊर्जा क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव ला सकती है. उन्होंने इस योजना को तेजी से लागू करने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया. मंत्री ने कहा कि “सौर ऊर्जा के जरिये हम न सिर्फ अपनी ऊर्जा जरूरतों को पूरा करेंगे, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी महत्त्वपूर्ण योगदान देंगे. गया को ग्रीन एनर्जी हब के रूप में विकसित करना हमारा प्राथमिक लक्ष्य है. बैठक में कई अधिकारी और प्रतिनिधि रहे मौजूद समीक्षा बैठक में गया जिला व्यवसाय संघ के सचिव अमित लोहानी, पंजाब नेशनल बैंक के अनिकेत कुमार एवं सर्वज्ञ कुमार, बीस सूत्री उपाध्यक्ष धनंजय धीरू सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे. सभी ने योजनाओं के बेहतर कार्यान्वयन के लिए समन्वित प्रयास की प्रतिबद्धता जतायी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version