Home बिहार गया Gaya News : महाबोधि मंदिर में चैंटिंग व धर्म प्रवचन शुरू

Gaya News : महाबोधि मंदिर में चैंटिंग व धर्म प्रवचन शुरू

0
Gaya News : महाबोधि मंदिर में चैंटिंग व धर्म प्रवचन शुरू

बोधगया. विश्व शांति की कामना के साथ महाबोधि मंदिर में बुधवार से तीसरा इंटरनेशनल चैंटिंग सह धम्मा चैंटिंग का शुभारंभ हुआ. वट् लाओ बोधगया इंटरनेशनल बौद्ध मठ द्वारा आयोजित चैंटिंग में थाईलैंड के श्रद्धालु स्पाॅन्सर कर रहे हैं व इसमें बुद्ध धर्म से संबंधित प्रवचन का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए बोधिवृक्ष के नीचे तथागत बुद्ध की मूर्ति को रख कर सजावट की गयी है व भिक्षु व भिक्षुणियों द्वारा चैंटिंग की जा रही है. इसका समापन 31 दिसंबर को होगा. इसका आयोजन थाई संघ के नेतृत्व में किया जा रहा है व इसमें थाइलैंड के वट् थाई लथिवान महराजा चुलालोंगकोर्नराजाविद्यालय यूनिवर्सिटी की भी सहभागिता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version