गया. नगर निगम की रसीद पर 500 रुपये जमा कर विष्णुपद स्थित श्मशानघाट में प्रदूषण रहित शवदाह करने की सुविधा है. करोड़ों रुपये खर्च कर क्रिमिएशन मशीनें लगायी गयी हैं और आसपास के एरिया को डेवलप किया गया है. इसके तहत एसी वेटिंग हॉल व दुकानें बनायी गयी हैं. फिर भी सारी व्यवस्था ढाक के तीन पात साबित हो रही है और खुले में शवदाह किया जा रहा है. साथ ही जहां-तहां दुकानें भी लगायी जाती हैं. कई बार नगर निगम की ओर से घोषणा की गयी कि आवंटित दुकानों में यहां के दुकानदारों को शिफ्ट कर दिया जायेगा, लेकिन नगर निगम की ओर से सर्वे तक नहीं हो सका है. लोगों का कहना है कि खुले में शवदाह का भी टैक्स निगम की ओर से लिया जा रहा है. निगम की ओर से बताया गया था कि इस मशीन में रीति-रिवाज के साथ कम खर्च में प्रदूषण रहित शवदाह किया जा सकेगा, पर लोगों में इस मशीन को लेकर विश्वास नहीं पैदा किया जा सका. हालात यह हैं कि करोड़ों रुपये की मशीन अब शोभा की वस्तु बन कर रह गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें