बोधगया. बोधगया नगर पर्षद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में विकास योजनाओं को क्रियान्वित कराने के लिए शुक्रवार को नगर पर्षद की अध्यक्ष ललिता देवी व अन्य पार्षदों ने शुभारंभ कराया. इसके तहत वार्डों में पीसीसी व नाली निर्माण के साथ ही पेवर ब्लॉक लगाये जायेंगे. इन पर लगभग 60 लाख 90 हजार 800 रुपये खर्च किये जायेंगे. इस संबंध में नगर पर्षद कार्यालय के माध्यम से जानकारी दी गयी कि वार्ड नंबर आठ में पीसीसी व नाली के निर्माण पर 15 लाख एक हजार 300 रुपये खर्च किये जायेंगे. इसी तरह वार्ड नंबर 16 में पेवर ब्लॉक लगाने के मद में छह लाख 75 हजार 800 रुपये खर्च होंगे व वार्ड संख्या 21 में पीसीसी निर्माण पर छह लाख 28 हजार 500 रुपये का व्यय होगा. वार्ड नंबर 21 में ही पेवर ब्लॅाक व चहारदीवारी निर्माण पर चार लाख 41 हजार रुपये भी खर्च किये जायेंगे. वार्ड नंबर 22 में पेवर ब्लॉक लगाने के मद में छह लाख 51 हजार 600 रुपये, वार्ड संख्या 27 में नाली निर्माण पर नौ लाख 77 हजार 600 रुपये व वार्ड संख्या 25 में पेवर ब्लॉक निर्माण पर पांच लाख 41 हजार रुपये खर्च किये जायेंगे, जबकि वार्ड संख्या 25 में ही पेवर ब्लॉक लगाने के मद में छह लाख 74 हजार रुपये खर्च किये जायेंगे. योजनाओं के शुभारंभ के अवसर पर स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य मेघझर सिंह, पार्षद उमेश मांझी, राजेश कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष, पूर्वी विजय कुमार मांझी, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता, बैजू यादव, कनीय अभियंता मोहम्मद आदिल हसन, सत्येंद्र नारायण शर्मा, राजाराम, कुंदन कुमार व अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें