Gaya News : नक्सलियों के खिलाफ डुमरिया क्षेत्र में एसएसबी और पुलिस का संयुक्त सर्च अभियान तेज

झारखंड के पलामू जिले में हाल ही में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद बिहार-झारखंड सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर दिया है.

By PRANJAL PANDEY | June 14, 2025 10:36 PM
feature

डुमरिया. झारखंड के पलामू जिले में हाल ही में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद बिहार-झारखंड सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर दिया है. इसी क्रम में शनिवार को 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की सी कंपनी डुमरिया के सहायक कमांडेंट सौरभ रंजन के नेतृत्व में एसएसबी डुमरिया और बोधिबीघा थाना पुलिस ने डुमरिया प्रखंड के जंगली इलाकों में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया. सर्च ऑपरेशन विशेष रूप से मोनवार और कुंदरी के जंगलों में चलाया गया, जो कि पलामू सीमा से सटे हुए क्षेत्र हैं. पलामू में हाल ही में हुई मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के मारे जाने और कई के घायल होने की खबरों के बाद आशंका जतायी जा रही है कि घायल नक्सली बिहार के सीमावर्ती जंगलों में छिपे हो सकते हैं. इसे देखते हुए सुरक्षाबलों द्वारा सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. एसएसबी, जिला पुलिस बल और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त टीमें पहाड़ी इलाकों, जंगलों और सुदूरवर्ती गांवों में कड़ी निगरानी रख रही हैं. ग्रामीणों से भी सतर्क रहने और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की गयी है. डुमरिया प्रखंड का जंगली इलाका झारखंड के पलामू से सीधे तौर पर सटा होने के कारण यह क्षेत्र नक्सल गतिविधियों की दृष्टि से संवेदनशील माना जाता है. अक्सर यह देखा गया है कि झारखंड में नक्सली घटनाओं को अंजाम देने के बाद नक्सली डुमरिया के जंगली इलाकों में शरण लेते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए सुरक्षाबलों द्वारा नियमित अंतराल पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सुरक्षा एजेंसियों को निर्देश दिया गया है कि वे विशेष सतर्कता बरतें, और किसी भी प्रकार की गुप्त सूचना को गंभीरता से लें. वर्तमान में गया और औरंगाबाद जिलों सहित पूरे बिहार-झारखंड सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था चौकस और सतर्क है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version