फतेहपुर. थाना क्षेत्र के तिवारी चक में संपत्ति के विवाद को लेकर रविवार की शाम गोली चली. मौके से पुलिस को एक खाली कारतूस हाथ लगा है. थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि मोबाइल के माध्यम से एक व्यक्ति के द्वारा गोलीबारी करने की सूचना दी गयी. सूचना के आलोक में पुलिस दल को मौके पर भेजा गया. घटनास्थल से एक खाली कारतूस बरामद किया गया. वहीं घटना को लेकर महेंद्र तिवारी के परिजनों के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है. जानकारी के अनुसार, महेंद्र तिवारी एवं उनके भाइयों के बीच जमीन व संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. संपत्ति विवाद के निबटारे को लेकर करियादपुर में रविवार को बैठक हुई थी. वहीं बैठक में मामले का हल नहीं निकाला. इसी दौरान महेंद्र तिवारी व उनके पुत्र पैतृक गांव तिवारी चक पहुंचे. इसी दौरान गोलीबारी की घटना घटी.
संबंधित खबर
और खबरें