गया. एक दिन पहले 45 डिग्री तापमान से लोगों के शरीर झुलस रहे थे. लेकिन, इसके दूसरे ही दिन रविवार को मौसम ने करवट लिया और बेमौसम बारिश भी हो गयी. दोपहर से ही आसमान में बदली छाने लगी और शाम करीब छह बजे बारिश होने लगी. बिजली कौंधने के साथ मेघ गर्जन भी खूब सुनायी पड़ी. कई जगह पर वज्रपात भी हुए. शहरी क्षेत्रों में रिमझिम बारिश हुई और सड़कें गीली हो गयीं पर ग्रामीण इलाके में कई प्रखंडों में अच्छी बारिश होने की सूचना है. सड़कों पर कई जगह पानी जमा हो गया. एक अनुमान के मुताबिक 4.7 मिलीमीटर बारिश हुई. करीब 35 किलोमीटर की रफ्तार से हवा बही. रविवार को अधिकतम तापमान 40.0 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि शनिवार को इस मौसम का अब तक का सबसे अधिक अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रहा था. इस तरह देखें तो एक दिन में ही अधिकतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस लुढ़क गया. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार व मंगलवार को मौसम सामान्य रहने के बाद 30 अप्रैल को मौसम में फिर से बदलाव के संकेत हैं. आसमान छिटपुट बदली छाने के बाद बारिश की भी संभावना है.
संबंधित खबर
और खबरें