मानपुर. कोलकाता के बड़ाबाजार इलाके में जोड़ासांको थाना क्षेत्र के मदनमोहन बर्मन स्ट्रीट स्थित रितुराज होटल में गत मंगलवार की रात लगी भयावह आग में 14 लोगों की मौत हो गयी थी. इसमें गया जिले के मानपुर बाजार निवासी 45 वर्षीय डॉ राजेश कुमार (पिता स्व महावीर शर्मा ) की भी जान चली गयी थी. उनका पार्थिव शरीर गुरुवार की देर शाम मानपुर पहुंचा और अंतिम संस्कार विष्णुपद श्मशान घाट पर किया गया. मृतक के भाई चंचल ने बताया कि डॉ राजेश पेशे से फिजियोथैरेपिस्ट थे. पिछले 15 साल से कोलकाता में रितुराज होटल के चौथे तल्ले पर रहकर चिकित्सक का काम करते थे. जानकारी के अनुसार, जिस समय ग्राउंड फ्लोर में आग लगी वे कमरे का दरवाजा बंद कर पूजा में लगे हुए थे. जैसे ही उन्हें शोर गुल की आवाज सुनाई दी वह कमरा खोल कर बाहर निकलने का प्रयास किये. लेकिन, आग की तेज लपट से झुलस कर मौत हो गयी.
संबंधित खबर
और खबरें