अप्रैल के शुरुआत में ही तपने लगी धरती, पारा 40 के पास

दोपहर में इतनी कड़ी धूप रह रही है कि घर निकलना भी दुश्वार

By PANCHDEV KUMAR | April 8, 2025 10:43 PM
an image

गया. अप्रैल के शुरुआत में ही धरती तपने लगी है. दोपहर में इतनी कड़ी धूप रह रही है कि घर निकलना भी दुश्वार हो रहा है. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक मौसम में परिवर्तन के आसार थे पर हवा का रूख बदल जाने के कारण इसकी दिशा बदल गयी है. फिलहाल यहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास रह रही है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री रहा जबकि सोमवार को अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस रहा. दिन में कड़ी धूप व गर्म हवा की वजह से तपिश रही. लू जैसी स्थिति देखने को मिल रही है. दोपहर में बाजार में सन्नाटा पसरा रह रहा है. दिन ढलने के बाद बाजार में चहल-पहल दिखायी दी. अगले दो- तीन में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के उपर जाने की संभावना जतायी गयी है. अभी से ही सत्तू, बेल के सर्बत व आमझोरा के ठेले के साथ आइसक्रीम आदि शीतल पेय के दुकानों पर भीड़-भीड़ देखी जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version