इमामगंज/डुमरिया. बोधिबिगहा थाना क्षेत्र के दुबाठ जंगल में गुरुवार को भवर टोला पर पहाड़ गांव के रहनेवाले रामराज यादव का शव मिलने की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. प्राथमिकी दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर उक्त मामले को सुलझाते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. गिरफ्तार लोगों की पहचान झारखंड के पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के खड़गपुर गांव के रहनेवाले रंजन भुइंया उर्फ मुखिया भुइंया और हरिहरगंज थाने के अकौनी गांव के रहनेवाले राजेश यादव के रूप में की गयी है. यह बातें शनिवार को इमामगंज पुलिस अनुमंडल कार्यालय में हुई प्रेसवार्ता में डीएसपी अमित कुमार ने कहीं. उन्होंने बताया कि एक मई को बोधिबिगहा थाने को सूचना मिली की दुबाठ के जंगल में एक शव पड़ा है. इसकी सूचना थानाध्यक्ष पी आलोक पुलिस अधिकारी को देते हुए घटनास्थल पर दलबल के साथ पहुंचे. घटनास्थल पर मोबाइल, बाइक, ट्रैक्टर व रुपये बरामद किये गये. शव को पुलिस ने जब्त करते हुए पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया. इधर, एसएसपी आनंद कुमार इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल के मार्गदर्शन व इमामगंज डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित करते हुए त्वरित व आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिये गये. इसके अलावा घटनास्थल पर एफएसएल व तकनीकी टीम को साक्ष्य संकलन के लिए भेजा गया.
संबंधित खबर
और खबरें