बोधगया. केंद्रीय विद्यालय संगठन, पटना संभाग का तीन दिवसीय वार्षिक प्राचार्य सम्मेलन बुधवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया. तीसरे और अंतिम दिन का सत्र सुबह नौ बजे उपायुक्त अनुराग भटनागर की उपस्थिति व सहमति से प्रारंभ हुआ. प्रथम सत्र में पटना संभाग के प्रशासनिक अधिकारी भीम कुमार ने प्रशासनिक विषयों पर चर्चा की और उन्हें प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिये. इसके पश्चात आइआइएम बोधगया के सहायक प्रोफेसर डॉ विट्ठल रंगन एस ने प्रबंधन और शिक्षा में नेतृत्व (लीडरशिप) विषय पर गहन विचार साझा किये. द्वितीय सत्र की शुरुआत में प्रधानाचार्य ऋषिरमन (पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, दरभंगा) ने समागम पोर्टल पर अपडेशन प्रक्रिया पर अपना प्रस्तुतीकरण दिया. राजीव रंजन, उप प्रधानाचार्य (पीएम श्री केवी, बेली रोड) ने विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच के विकास पर जोर दिया. वहीं अशद अली खान ने संगठन के प्रमुख कार्यक्रम जैसे फ्लैगशिप योजनाएं, एसीपी, जिज्ञासा, तरुणोत्सव, पुस्तकोपहार, विद्या प्रवेश, एनसीएससी, प्रयास, एक भारत श्रेष्ठ भारत, युवा संसद और फिट इंडिया आदि पर विस्तृत विचार रखे.
संबंधित खबर
और खबरें