Gaya News : बहुत जल्द नये लुक में होगा संग्रहालय, दो करोड़ होंगे खर्च
Gaya News : गया संग्रहालय को नई पहचान देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. राज्य सरकार द्वारा संग्रहालय परिसर के जीर्णोद्धार, सजावट और वातानुकूलन व्यवस्था के लिए दो करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गयी है.
By PRANJAL PANDEY | June 10, 2025 10:15 PM
नीरज कुमार, गया जी. गया संग्रहालय को नई पहचान देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. राज्य सरकार द्वारा संग्रहालय परिसर के जीर्णोद्धार, सजावट और वातानुकूलन व्यवस्था के लिए दो करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गयी है. इस राशि से संग्रहालय की पांच दीर्घाओं को आधुनिक ढंग से सुसज्जित किया जायेगा, वहीं लॉबी को और अधिक आकर्षक व विजुअल इंटरफेस से सजाया जायेगा. फिलहाल संग्रहालय की स्थिति अव्यवस्थित है, जिसके चलते प्रतिदिन औसतन 50 से भी कम आगंतुक ही यहां पहुंचते हैं. सरकार को विश्वास है कि सुव्यवस्थित और आधुनिक संग्रहालय की स्थापना के बाद विजिटर्स की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि होगी.
सिंधु घाटी से ब्रिटिश काल तक की विरासत संजोये है गया संग्रहालय
करीब तीन एकड़ भूमि में फैला गया संग्रहालय भारत की ऐतिहासिक व सांस्कृतिक विरासत का जीवंत प्रतीक है. यहां सिंधु घाटी सभ्यता, मौर्य, गुप्त, कुशान, सल्तनत, मुगल व ब्रिटिश शासन काल की दुर्लभ धरोहरें संग्रहित हैं. संग्रहालय की आठ दीर्घाओं में इन धरोहरों को प्रदर्शित किया गया है, लेकिन रखरखाव के अभाव में कई दीर्घाएं अब जर्जर अवस्था में हैं और कई कक्षों में अमूल्य वस्तुएं बिखरी पड़ी हैं.
1952 में हुई थी स्थापना, उद्देश्य था प्राचीन विरासत का संरक्षण
आकर्षण का केंद्र बनी पिंडदान संस्कार गैलरी, फिर भी उद्घाटन शेष
पिछले दो वर्षों में संग्रहालय में एक नया आयाम जोड़ा गया है. पितृपक्ष मेले की प्रसिद्धि को ध्यान में रखते हुए 50 लाख की लागत से श्राद्ध व पिंडदान संस्कारों पर आधारित एक विशेष गैलरी तैयार की गयी है. इसमें मूर्तियों और चित्रों के माध्यम से इन धार्मिक परंपराओं को दर्शाया गया है. यह गैलरी दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है, लेकिन अब तक इसका विधिवत उद्घाटन नहीं हो पाया है.
नष्ट हो गये दुर्लभ परिधान, संरक्षण पर उठे सवाल
क्या कहते हैं संग्रहालय अध्यक्ष
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .