Gaya News: गया में घूसखोर बीडीओ रंगे हाथ गिरफ्तार, 70 हजार रुपया लेते हुए अन्वेषण ब्यूरो ने दबोचा

Gaya News: पटना अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने गया जिले में बीडीओ राहुल रंजन कुमार को 70 हजार रुपया रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

By Paritosh Shahi | December 11, 2024 6:58 PM
an image

Gaya News: बिहार के गया जिले के फतेहपुर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) राहुल रंजन कुमार को 70 हजार रुपया रिश्वत लेते रंगे हाथ गया सदर अनुमंडल शिकायत निवारण कार्यालय के समीप अन्वेषण ब्यूरो पटना के पदाधिकारी ने गिरफ्तार किया है. इस संबंध में अन्वेषण ब्यूरो पटना के पुलिस उपाधीक्षक पवन कुमार ने बताया कि गया जिले के फतेहपुर प्रखंड के बीडीओ राहुल रंजन कुमार को निगरानी विभाग अन्वेषण ब्यूरो पटना के टीम के साथ 70 हजार रुपया के साथ रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किए गए हैं. फतेहपुर प्रखंड के उप प्रमुख रणधीर प्रसाद उर्फ रणधीर यादव से बीडीओ द्वारा योजना के नाम पर पैसा की मांग की गई थी. बीडीओ राहुल रंजन कुमार को 70 हजार रुपया रिश्वत लेते हुए गया सदर अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय के समीप गिरफ्तार किया गया.

फरवरी में शादी होने वाली है

हर तरफ बीडीओ राहुल कुमार रंजन की गिरफ्तारी की चर्चा हो रही है. राहुल पंचायत समिति के टेंडरों को ऑनलाइन कराने के बदले में 70,000 रुपये की मांग कर रहे थे. जिसे देने ने वह शख्स असमर्थ था. राहुल द्वारा लगातार पैसे मांगने से तंग आकर उसने विजिलेंस में लिखित शिकायत दी. आसपास के लोगों का कहना है कि आरोपी बीडीओ की फरवरी में शादी होने वाली है. लेकिन अब उन्हें जेल में समय बिताना पड़ेगा. बुधवार को आरोपी बीडीओ को गिरफ्तार कर निगरानी विभाग की टीम अपने साथ पटना लेकर आ गई है.

विजिलेंस टीम की ओर से बीडीओ राहुल कुमार रंजन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. बीडीओ को जल्द अदालत में पेश किया जाएगा. इसके बाद उन्हें जेल भेजा जाएगा. प्रखंड विकास पदाधिकारी की गिरफ्तारी के बाद कार्यालय में हड़कंप मच गया.

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस प्रभारी ने तेजस्वी पर दिया बड़ा बयान, बोले- ‘हमारी सरकार बनी तो दो डिप्टी सीएम होंगे, एक मुस्लिम होगा’

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version