Home बिहार गया Gaya News : पांच राज्यों के युवाओं ने बोधगया के पर्यटन स्थलों का किया भ्रमण

Gaya News : पांच राज्यों के युवाओं ने बोधगया के पर्यटन स्थलों का किया भ्रमण

0
Gaya News : पांच राज्यों के युवाओं ने बोधगया के पर्यटन स्थलों का किया भ्रमण

गया. युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केंद्र द्वारा तीन दिनों से चल रहे सीमावर्ती युवा आदान प्रदान कार्यक्रम के चौथे दिन बिहार की धरोहर ज्ञान की भूमि बोधगया और ढुंगेश्वरी का युवाओं ने परिभ्रमण किया. यहां भगवान बुद्ध ने छह साल छह महीना 18 दिन तक बिना अन्य पानी के तपस्या किये थे, उन्हीं से संबंधित उनका प्रतिमा का सभी लोगों ने दर्शन किया, ढ़ुगेश्वरी से बोधगया के सुप्रसिद्ध भगवान गौतम बुद्धा का 80 फीट प्रतिमा महाबोधि मंदिर जहां गौतम बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी, वहीं बोधगया में स्थित आदि शंकराचार्य मठ, निरंजना नदी का भी परिभ्रमण किया गया. इस कैंप में चार राज्यों सिक्किम,असम, उत्तरप्रदेश और पश्चिम बंगाल के 27 प्रतिभागियों ने भाग लिया. सभी प्रतिभागियों ने गया शहर की संस्कृति,सभ्यता को जाना और शांति का संदेश लेकर सभी वापस लौटे, मौके पर नेहरू युवा केंद्र,गया के जिला युवा अधिकारी हेमन्त मथुरिया, पवन मिश्रा, अमित यादव, मैक्स कुमार,विशाल कुमार, शशि सूर्यवंशी ,रितिक रौशन ,स्मृति तिवारी,आरती कुमारी,अमित कुमार व अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version