वजीरगंज. नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या सात में शनिवार रात हुई भारी बारिश के कारण दखिन गांव निवासी गांगो महतो के घर का पिछला हिस्सा ढह गया. इस घर में दो विधवा महिलाएं सास और पतोहू रहती हैं, जिनकी जान तो बच गयी लेकिन आशियाने को भारी क्षति पहुंची है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मकान ईंट और मिट्टी से बना था, जो लगातार हो रही बारिश नहीं सह सका. भारी जल जमाव की स्थिति भी उत्पन्न हो गयी, जिससे लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया. जलजमाव की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने वार्ड पार्षद को फोन पर सूचित किया, लेकिन उन्होंने जेसीबी ऑपरेटर की अनुपलब्धता का हवाला देते हुए तत्काल सहायता नहीं दे पाने की बात कही. आखिरकार ग्रामीण युवाओं ने खुद कुदाल और चपड़ा लेकर पानी निकालने का काम शुरू किया. एक ग्रामीण युवक ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को फोन कर समस्या से अवगत कराया, जिसके बाद उन्होंने मुख्य पार्षद प्रतिनिधि को जेसीबी भेजने का निर्देश दिया. जेसीबी के पहुंचने के बाद पानी निकासी का काम शुरू किया गया, जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में विधवा महिला ने पीएम आवास योजना को लेकर नाराज़गी जतायी. उन्होंने बताया कि कई माह पूर्व नगर पंचायत में आवेदन देने के बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ.
संबंधित खबर
और खबरें