डुमरिया. डुमरिया थाना क्षेत्र की कोल्हूवार पंचायत के मांडर गांव में वज्रपात से एक महिला की मौत हो गयी. वहीं, एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. मरनेवाली महिला की पहचान रामलाल मांझी की 50 वर्षीय पत्नी विपत्ति देवी के रूप में की गयी है. वहीं, जख्मी महिला की पहचान नंदई गांव निवासी मिथिलेश पासवान की पत्नी शांति देवी के रूप में की गयी है. इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि विपत्ति देवी आम के पेड़ की रखवाली कर रही थी. अचानक पानी आने के कारण अन्य लोग भी पेड़ के नीचे जा छुपे. इसी बीच वज्रपात होने से दोनों महिलाएं जख्मी हो गयी. स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरिया पहुंचाया, जहां रामलाल मांझी की पत्नी विपत्ति देवी की मौत रास्ते में ही हो गयी. वहीं, शांति देवी को इलाज करने के बाद छुट्टी दे दी गयी. वज्रपात से मौत की सूचना मिलते ही डुमरिया थाने की पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल गया भेज दिया. अंचलाधिकारी डुमरिया पुनीत कौशल ने बताया कि वज्रपात से महिला की मौत की सूचना मिली है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें