Gaya News : घटेरा में सड़क हादसे में युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Gaya News : गुरारू थाना क्षेत्र के घटेरा गांव के रहनेवाले 24 वर्षीय युवक की सड़क हादसे में मौत हो गयी. युवक डीजे गाड़ी पर बैठा हुआ था.

By PRANJAL PANDEY | May 2, 2025 11:06 PM
feature

गुरारू. गुरारू थाना क्षेत्र के घटेरा गांव के रहनेवाले 24 वर्षीय युवक की सड़क हादसे में मौत हो गयी. युवक डीजे गाड़ी पर बैठा हुआ था. इस दौरान गिरकर उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान गुरारू थाना के घटेरा गांव के रहनेवाले बिरजू दास के बेटे श्याम कुमार के रूप में हुई है. वह घर का इकलौता पुत्र था. यह घटना गुरुवार की सुबह की बतायी जा रही है. वह डीजे गाड़ी के साथ रफीगंज की तरफ से लौट रहा था. गाड़ी की रफ्तार तेज थी. उसपर वह गाड़ी के ऊपर बैठा हुआ था. इसी बीच उसका संतुलन बिगड़ गया और सड़क पर मुंह के बल गिर गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. डीजे गाड़ी पर मौजूद उसके अन्य साथी इस घटना के बाद काफी डर गये. घायल युवक को उसके साथी घटेरा और बाजितपुर नहर के समीप सुनसान इलाके में छोड़कर गाड़ी के साथ भाग निकले. इसके बाद लोगों की नजर जैसे ही युवक पर पड़ी, उसे तत्काल गुरारू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की मां ने घटना को लेकर गुरारू थाने में एफआइआर दर्ज कराते हुए उचित जांच एवं कार्रवाई की मांग की है. थानाध्यक्ष चाहत कुमार ने कहा कि जैसे ही युवक को अस्पताल लाया गया, उसे मृत घोषित कर दिया गया था. उन्होंने कहा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. वहीं, पूर्व मुखिया रणविजय कुमार ने पीड़ित परिवार को तत्काल मुआवजा देने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version