Bihar Train: गया-पटना पैसेंजर सहित 11 ट्रेनों का परिचालन रद्द, अब इस प्लेटफॉर्म पर आयेंगी वंदे भारत
Bihar Train: गया-पटना पैसेंजर सहित 11 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. वहीं तीन जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन दूसरे रूटों से किया जा रहा है.
By Radheshyam Kushwaha | January 21, 2025 8:50 PM
Bihar Train News: एक बार फिर से गया रेलवे स्टेशन पर मेगा ब्लॉक लिया गया है. इस ब्लॉक के कारण 11 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. वहीं तीन जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन दूसरे रूटों से किया जा रहा है. यह मेगा ब्लॉक गया रेलवे स्टेशन स्थित चार और पांच नंबर प्लेटफॉर्म पर लिया गया है. इस कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मेगा ब्लॉक लेने के बाद प्लेटफॉर्मों पर कन्स्ट्रक्शन का काम शुरू हो गया है.
स्टेशन प्रबंधक ने किया निरीक्षण
कन्स्ट्रक्शन के काम का निरीक्षण मंगलवार की दोपहर स्टेशन प्रबंधक विनोद कुमार सिंह व अन्य अधिकारियों ने किया. निरीक्षण के दौरान ट्रेनों को सुरक्षित पास भी कराया. वहीं इधर-उधर भटक रहे यात्रियों को मेगा ब्लॉक के बारे में भी जानकारियां दीं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अब पटना-टाटानगर वंदे भारत व पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चार नंबर प्लेटफॉर्म पर नहीं आयेंगी. अब प्लेटफॉर्म खाली रहने पर दोनों वंदे भारत को छह और सात नंबर प्लेटफॉर्म से परिचालन कराया जायेगा. वहीं कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द होने से सबसे ज्यादा किऊल, डेहरी, जमालपुर व पटना की ओर से जानेवाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .