Gaya News: गया से प्रयागराज जाने वाली 6 ट्रेनें रद्द, जंक्शन पर हाई अलर्ट, देखें नाम
Gaya News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भीड़ बढ़ने के कारण भारतीय रेलवे ने कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द करने का फैसला किया है. इसे देखते हुए गया जंक्शन पर अलर्ट जारी हुआ है.
By Paritosh Shahi | January 29, 2025 8:29 PM
Gaya News: कुंभ मेले में भीड़ बढ़ने के कारण स्पेशल ट्रेनों को चलाने को लेकर कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है. इसकी सूचना रेलवे की ओर से दो दिन पहले जारी कर दी गयी थी. बताया जाता है कि गया जंक्शन से खुलनेवाली महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन बुधवार को रद्द रहा. वहीं गया रेलवे स्टेशन से गुजरनेवाली अप में पुरुषोत्तम एक्सप्रेस व डाउन में जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस, आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस, कालका एक्सप्रेस, भावनगर-आसनसोल एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहा. बुधवार की सुबह से लेकर शाम तक गया रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज जाने के लिए ट्रेनों का इंतजार कर रहे थे. लेकिन, रद्द रहने के कारण काफी परेशानी उठानी पड़ी.
यात्री ट्रेनों को बढ़ाने की कर रहे मांग
गया रेलवे स्टेशन पर आने-जानेवाले श्रद्धालुओं ने कहा कि प्रयागराज जानेवाली ट्रेनों की संख्या काफी कम है. शाही स्नान करने को लेकर श्रद्धालु ज्यादा संख्या में प्रयागराज कुंभ मेला पहुंचना चाहते हैं. यही वजह है कि भीड़ बढ़ गयी है. वहीं दूसरी ओर ट्रेनों का परिचालन रद्द होने की सूचना पर काफी संख्या में श्रद्धालु मायूस होकर घर लौट गये.
गेट पर भी यात्रा कर रहे हैं लोग
यात्री अजय कुमार, सुरेंद्र कुमार, अनीश कुमार, सोहन कुमार ने बताया कि प्रयागराज मेला में जाने के लिए अपने परिवार के साथ गया जंक्शन पर पहुंचा हूं. लेकिन, अधिक भीड़ होने के कारण ट्रेन में चढ़ नहीं पाये. इस कारण यात्रा करने से वंचित हो गये. वहीं अन्य रेलयात्रियों ने बताया कि लगातार भीड़ होने के कारण गया रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में अतिरिक्त बोगी लगा दी जानी चाहिए थी.
इस संबंध में डीडीयू मंडल के सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज ने बताया कि गया रेलवे स्टेशन पर अधिक भीड़ बढ़ गयी है. भीड़ को नियंत्रण करने के लिए आरपीएफ व रेल पुलिस के अधिकारी व जवानों की तैनाती की गयी है, ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे. इसके अलावा अतिरिक्त फोर्स को बुलाया गया है और भीड़ को नियंत्रण किया जा रहा है.
यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .