Gaya News: गणतंत्र दिवस पर नगर निगम का साफ सुथरा हो ‘गया’ अभियान का शुभारंभ निगम कार्यालय के प्रांगण में हुआ. मौके पर मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, डिप्टी मेयर चिंता देवी, नगर आयुक्त कुमार अनुराग, स्टैंडिंग कमेटी के मेंबर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, वार्ड पार्षद नैयर अहमद, अशोक बरनवाल, कुंदन कुमार, विनोद यादव, दीपक चंद्रवंशी, पार्षद प्रतिनिधि जितेंद्र वर्मा समेत कई लोग शामिल हुए. उस दौरान निगमकर्मियों के बीच ट्रेक सूट, यूनीफार्म और शॉल देकर भी सम्मानित किया गया. मौके पर मेयर ने कहा कि आज से साफ सुथरा हो ‘गया’ अभियान का शुभारंभ किया गया है. इसके तहत अब 24 घंटे शहर की सफाई की जायेगी. सड़कों पर झाड़ू लगेगा. यदि किसी व्यक्ति की ओर से गंदगी की सूचना दी जाती है, तो 30 मिनट के अंदर सफाई कर्मियों को भेजकर सफाई करायी जायेगी. इसके अलावा शहर के विभिन्न सरोवरों और घाटों की भी विशेष रूप से साफ-सफाई की जायेगी. गयाजी एक धार्मिक और पर्यटन स्थल है. इसको लेकर हमलोगों ने निर्णय लिया है कि व्यापक रूप से साफ-सफाई हो. इस तरह से विगत दो वर्षों से गया सफाई के मामले में नंबर वन आ रहा है. हमारा प्रयास होगा कि आने वाले समय भी भी गया जिला सफाई के मामले में नंबर वन रहे.
संबंधित खबर
और खबरें