पुलिस कर रही ताबड़तोड़ छापेमारी
मृतकों की पहचान वजीरगंज थाना के दक्षिण गांव निवासी अशोक सिंह (60) और पुत्र कुणाल कुमार (30) के रूप में हुई है. वहीं घटना की जानकारी के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर कर जांच में जुट गई है. पुलिस की टीम अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है. हालांकि पूरी घटना जमीन विवाद से जुड़ी बताई जा रही है. घटना के बाद फॉरेंसिक और टेक्निकल सेल की टीम मौके पर पहुंची है और साक्ष्य एकत्रित करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज कर दी गई है.
एसएसपी ने गठित की स्पेशल टीम
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शनिवार को वजीरगंज थाना के दक्षिण गांव के अशोक सिंह और उनके पुत्र कुणाल सिंह की अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस घटना की जानकारी मिलते ही वजीरगंज थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. गयाजी एसएसपी आनंद कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक गयाजी के देखरेख में एसडीपीओ वजीरगंज के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
क्या कहती है पुलिस?
फिलहाल पुलिस की विशेष टीम घटनास्थल पर पहुंची है और लोगों से पूछताछ कर घटना के संबंध में जानकारी हासिल कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है. एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक पिता-पुत्र थे और उनकी हत्या जमीन विवाद के कारण उनके ही अपने नजदीकी परिवार के द्वारा की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की पूरी तरह से छानबीन करते हुए आगे कार्रवाई में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें: Bihar News: पुरैना तिहरे हत्याकांड में 11 दोषियों को आजीवन कारावास, 20-20 हजार का जुर्माना भी लगा