गया के लोगों को एक साथ मिली तीन खुशखबरी, 205 करोड़ की लागत से होगा विकास का काम
Gaya News: मोदी कैबिनेट में मंत्री और गया से सांसद जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बताया है कि उनके क्षेत्र के लोगों को एक साथ तीन खुशखबरी मिली है. उन्होंने बताया कि 205 करोड़ की लागत से विकास के तीन काम होंगे जिससे आम लोगों को बहुत फायदा होगा.
By Paritosh Shahi | April 5, 2025 7:23 PM
Gaya News: एनडीए सरकार में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी ने अपने क्षेत्र के लोगों को गुड न्यूज़ दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “गया जी के लिए कुछ और ख़ुशख़बरी. 79 करोड़ की लागत से बनने जा रहे इमामगंज-सलईया सड़क चौड़ीकरण को स्वीकृति. 46 करोड़ की लागत से बनने वाले लावावार बांध के निर्माण को स्वीकृति. 80 करोड़ की अनुमानित राशि से कोठी बीयर पईन निर्माण की स्वीकृति.”
इमामगंज-सलैया सड़क मार्ग से कितने लोगों को मिलेगा फायदा
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान गया जिले में इमामगंज-सलैया सड़क मार्ग के चौड़ीकरण की घोषणा की थी. यह रूट बिहार और झारखंड को जोड़ता है और प्रतिदिन 10 हजार से अधिक वाहन इस पर दौड़ते है. इमामगंज-सलैया सड़क के चौड़ीकरण से इस क्षेत्र के 2 लाख लोगों को सीधा लाभ मिलेगा. कई वर्षों से इस सड़क के निर्माण को लेकर मांग की जा रही थी.
सीएम नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान ही का लावाबार बियर बांध की आधारशिला रखी. पिछले पांच साल से लावाबार ग्रामीणों द्वारा इस बांध के निर्माण की मांग की जा रही थी. संतोष कुमार सुमन से पहली बार नौ अप्रैल 2022 को आवेदन देकर बियर बांध निर्माण की मांग की थी. इससे साढ़े चार सौ एकड़ जमीन की सिंचाई करने में सुविधा होगी.
यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .