
कोंच. किसान सभागार के प्रांगण में प्रखंड 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष श्रीकांत शर्मा व संचालन उपाध्यक्ष मो जमीलू रहमान ने किया. बैठक में सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के संचालन के लिए बारी-बारी से समीक्षा की गयी. इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, आंगनबाड़ी, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना के सुचारू रूप से संचालन करने की बातें कही गयीं. सदस्यों द्वारा मनरेगा योजना में हो रही गड़बड़ी पर जोरदार बहस की गयी. इसमें प्रखंड उपाध्यक्ष मो जमीलू रहमान ने कहा कि 20 सूत्री का गठन सरकार द्वारा जनता के सभी कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के लिए किया गया. इसमें कोताही बरतने वाले कोई भी पदाधिकारी को बख्शा नहीं जायेगा. ईमानदारी पूर्वक कार्यों को निष्पादन करने की नसीहत दी है. बीडीओ विपुल भारद्वाज ने जिला के वरीय पदाधिकारी को लिखने का आश्वासन दिया. बैठक में 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति के बैठक में अंचलाधिकारी मुकेश कुमार, प्रखंड प्रमुख मणि देवी, सदस्य अनिल कुमार, कलावती देवी, मो गालिब, मंटू पासवान व मो मोईन अंसारी आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है