Gaya news : उद्यमशीलता की यात्रा में आत्मविश्वास और नवीन सोच की जरूरत

सीयूएसबी में उद्यमिता और आत्मविश्वास विषय पर आयोजित हुआ अतिथि व्याख्यान

By PANCHDEV KUMAR | April 23, 2025 11:13 PM
feature

गया. छात्रों में उद्यमशीलता की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सीयूएसबी में अनलीशिंग योर इनर इंटरप्रेन्योर: दी पावर ऑफ बिलीफ विषय पर एक आमंत्रित व्याख्यान का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह के संरक्षण में सीयूएसबी के वाणिज्य व व्यवसाय अध्ययन विभाग तथा कृषि विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजन किया गया. मुख्य वक्ता सेव सॉलूशन्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक और सह-संस्थापक पंकज कुमार ने विश्वास संचालित उद्यमिता पर व्याख्यान दिया. उन्होंने उद्यमिता की अंतर्दृष्टि एवं संबंधित पहुलओं से सभागार में मौजूद दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया. उन्होंने उद्यमशीलता की यात्रा में आत्मविश्वास और नवीन सोच के महत्व पर जोर दिया. अंत में सभागार में मौजूद छात्रों ने प्रश्न-उत्तर सत्र में अतिथि वक्ता से उद्यमिता से जुड़े कई प्रश्न पूछे. अध्यक्षीय भाषण में कुलपति प्रो केएन सिंह ने नवाचार व उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय की अटूट प्रतिबद्धता की पुष्टि की. उन्होंने छात्रों को उनकी आकांक्षाओं को साकार करने के लिए साहसिक कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित किया. पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि कार्यक्रम के औपचारिक उद्घाटन के बाद कृषि विभाग के प्रमुख और डीन प्रो एपी सिंह ने स्वागत भाषण दिया. कार्यक्रम का आयोजन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के डीन प्रो सुब्रमण्यम षणमुगम और वाणिज्य और व्यवसाय अध्ययन विभाग के प्रमुख प्रो ब्रजेश कुमार की देखरेख में किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में वाणिज्य विभाग के अन्य प्राध्यापक डॉ राजा नारायणन एवं डॉ रचना विश्वकर्मा ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. कार्यक्रम का समन्वय वाणिज्य विभाग के डॉ पावस कुमार और डॉ प्रदीप राम के साथ कृषि विभाग के डॉ हेमंत सिंह और डॉ प्रणव त्रिपाठी ने किया. कार्यक्रम में मंच का कुशलतापूर्वक संचालन रेणु ने किया, जबकि डॉ पावस कुमार ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version