शेरघाटी. शेरघाटी थाने की पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान चोरी के बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस की पकड़ में आये युवक की पहचान गुरुआ थाना क्षेत्र के जयपुर गांव निवासी राहुल कुमार के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि शेरघाटी थाना के द्वारा होटल हिल के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान एक युवक पुलिस को देखकर तेजी से भागने लगा. इसी दौरान सशस्त्र बल के सहयोग से उसे पकड़ लिया गया. उन्होंने बताया कि युवक से मोटरसाइकिल की कागजात की कॉपी मांगी गयी तो उसने कोई भी वैध कागजात पुलिस के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया. इसके बाद मामले को लेकर शेरघाटी थाने में मुकदमा दर्ज कर पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया.इसका कांड संख्या 268/25 है.
संबंधित खबर
और खबरें