हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता नंदलाल मांझी ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर कहा कि बोधगया के सीओ ने उनके साथ व बाराचट्टी विधायक के प्रतिनिधि के साथ अभद्रता की है.
By KALENDRA PRATAP SINGH | May 6, 2025 9:15 PM
बोधगया.
हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता नंदलाल मांझी ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर कहा कि बोधगया के सीओ ने उनके साथ व बाराचट्टी विधायक के प्रतिनिधि अजय गुप्ता के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गरिमा के खिलाफ टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि जमीन से जुड़ी समस्याओं को लेकर उनके पास जाने पर आपत्तिजनक शब्द से संबोधित करते हैं व उल्टी-सीधी बातें कहते हैं. उन्होंने कई उदाहरण के हवाले से कहा कि इस संबंध में सांसद सह केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी व बाराचट्टी की विधायक ज्योति मांझी ने भी वरीय अधिकारी सहित विभाग के सचिव व संबंधित मंत्री से शिकायत की है. लेकिन, अब तक बोधगया सीओ के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी है. उन्होंने आरोप लगाया कि बोधगया के सीओ अपने कार्यालय में कम ही समय देते हैं. उन्होंने कहा कि अगर सीओ की मनमानी पर अंकुश नहीं लगा तो पार्टी आंदोलन करने को बाध्य होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .