गया़ मानस मुक्ति केंद्र वैष्णो मां मंदिर उत्तर मानस लेन पिताहेश्वर में शनिवार को हनुमान जयंती काफी धूमधाम के साथ मनायी गयी. इस अवसर मानस मुक्ति केंद्र के आचार्य प्रणव मिश्रा गुरुजी ने कहा कि आज के दिन हनुमान चालीसा, बजरंग वाण, हनुमान वाहूक, सुंदर कांड, इनमें से किसी का भी पाठ करना चाहिए. विशेष रूप से सुंदर कांड का महत्व बताया गया. अंत में आरती व प्रसाद वितरण किया गया. इस अवसर पर धनंजय मिश्रा, विवेक मिश्रा, वैभव कुमार, प्रीतम शर्मा, रिभा कुमारी सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें