Gaya News : हाइवा और बाराती बस में आमने-सामने टक्कर, 12 घायल

Gaya News : गया-डोभी मुख्य मार्ग पर डोभी थाना क्षेत्र अंतर्गत करमोनी के समीप गुरुवार देर शाम एक बाराती बस और हाइवा ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गयी़

By PRANJAL PANDEY | May 16, 2025 11:47 PM
feature

डोभी. गया-डोभी मुख्य मार्ग पर डोभी थाना क्षेत्र अंतर्गत करमोनी के समीप गुरुवार देर शाम एक बाराती बस और हाइवा ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गयी़ इस दुर्घटना में बस पलट गयी, जिससे उसमें सवार लगभग दर्जनभर बाराती गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी में कराया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुआ थाना क्षेत्र के नीमा गांव निवासी विजय यादव के बेटे की बारात डोभी थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी राजू यादव की बेटी से शादी के लिए जा रही थी. इसी क्रम में करमोनी के पास रोड कटिंग के कारण बस मोड़ ले रही थी, तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार हाइवा ने सामने से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस सड़क पर पलट गयी. घायलों का प्राथमिक उपचार डोभी के स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया, जहां कुछ की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही डोभी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है तथा आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है. स्थानीय लोगों ने इस मार्ग पर सड़क मरम्मत और ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके.

दुर्घटना में घायल बारातियों के नाम

प्रिंस कुमार (15 वर्ष), पिंटू कुमार (20 वर्ष), रोहित कुमार (17 वर्ष), चमारी यादव (60 वर्ष), दिलीप प्रसाद (60 वर्ष), सोहिल यादव (70 वर्ष) व विनोद प्रसाद (35 वर्ष). ये सभी नीमा, थाना गुरुआ के निवासी हैं. इसके अलावा शैलेश कुमार (44 वर्ष) निवासी कुशाविजा थाना डोभी, राजाराम (24 वर्ष) निवासी राजाबिगहा, रवि कुमार (20 वर्ष) व किशोरी प्रसाद निवासी बलवाटांड.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version