Gaya: 6 सितंबर से 21 सितंबर 2025 तक आयोजित होने वाले पितृपक्ष मेले के सफल संचालन के लिए नगर निगम व्यापक व हाइटेक तैयारी में जुटा है. सोमवार को मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, पूर्व डिप्टी मेयर सह स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव व नगर आयुक्त कुमार अनुराग संबंधित पदाधिकारियों व गयापाल पुरोहितों के साथ मेला क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने विष्णुपद मंदिर परिसर व देवघाट का निरीक्षण किया. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि रास्ते की मरम्मत दुरुस्त कर लें.
इसके अलावे घाटों की सफाई, सुलभ शौचालय, प्रकाश व्यवस्था समेत अन्य कार्य 15 दिनों के अंदर पूरा कर लें. इसके बाद मेयर व पूर्व डिप्टी और नगर आयुक्त ने सूर्यकुंड तालाब, अंदर गया, चांदचौरा समेत अन्य स्थलों का जायजा लिया.
मेयर ने कहा कि इस बार पितृपक्ष मेले पर व्यापक व हाईटेक तैयारियां की जा रही हैं. सभी कामों का निरीक्षण किया गया है. मेला क्षेत्र में जो भी कमी दिखी है, उसे शीघ्र पूरा करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है. नगर निगम तीर्थ यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध व कृतसंकल्पित है
संबंधित खबर
और खबरें