Gaya: गया में हाईटेक तैयारियों के साथ पितृपक्ष मेले की तैयारी शुरू, ‘अतिथि देवो भव’ की तर्ज पर होगा प्रबंध

Gaya: गया में छह से 21 सितंबर तक आयोजित होने वाले पितृपक्ष राजकीय मेले की तैयारी जोरों पर है. मेयर, नगर आयुक्त व अन्य अधिकारियों ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए. तीर्थ यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए नगर निगम हाईटेक और व्यापक व्यवस्था कर रहा है.

By Paritosh Shahi | July 28, 2025 7:13 PM
an image

Gaya: 6 सितंबर से 21 सितंबर 2025 तक आयोजित होने वाले पितृपक्ष मेले के सफल संचालन के लिए नगर निगम व्यापक व हाइटेक तैयारी में जुटा है. सोमवार को मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, पूर्व डिप्टी मेयर सह स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव व नगर आयुक्त कुमार अनुराग संबंधित पदाधिकारियों व गयापाल पुरोहितों के साथ मेला क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने विष्णुपद मंदिर परिसर व देवघाट का निरीक्षण किया. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि रास्ते की मरम्मत दुरुस्त कर लें.

इसके अलावे घाटों की सफाई, सुलभ शौचालय, प्रकाश व्यवस्था समेत अन्य कार्य 15 दिनों के अंदर पूरा कर लें. इसके बाद मेयर व पूर्व डिप्टी और नगर आयुक्त ने सूर्यकुंड तालाब, अंदर गया, चांदचौरा समेत अन्य स्थलों का जायजा लिया.

मेयर ने कहा कि इस बार पितृपक्ष मेले पर व्यापक व हाईटेक तैयारियां की जा रही हैं. सभी कामों का निरीक्षण किया गया है. मेला क्षेत्र में जो भी कमी दिखी है, उसे शीघ्र पूरा करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है. नगर निगम तीर्थ यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध व कृतसंकल्पित है

निगम बोर्ड में होगा निर्णय

सशक्त स्थायी समिति के सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने गया जी के विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले को अंतरराष्ट्रीय मेला घोषित करने की मांग की है. उन्होंने इस संबंध में कहा कि नगर निगम ने सभी के सहयोग से गया को गया जी बनाने में अहम भूमिका निभाया है. उसी प्रकार राजकीय मेले को अंतरराष्ट्रीय मेला घोषित किया जाये, इसके लिए निगम के स्टैंडिंग व बोर्ड से निर्णय लेकर केंद्र व बिहार सरकार को चिट्ठी के माध्यम पहल करायेंगे.

उन्होंने कहा कि धार्मिक नगरी गया जी में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु अपने पितरों की मोक्ष प्राप्ति की कामना के लिए पिंडदान करने आते हैं. लिहाजा, गया जी के प्रसिद्ध राजकीय पितृपक्ष मेले को अंतरराष्ट्रीय मेला घोषित किया जाये.

इसे भी पढ़ें: सम्राट चौधरी या विजय सिन्हा नहीं, बीजेपी इस नेता को बनाएगी सीएम, तेजस्वी यादव का बड़ा दावा

मेला क्षेत्र में बनाये जायेंगे सेल्फी प्वाइंट

नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने कहा कि इस बार पिछले वर्ष की अपेक्षा और अधिक तीर्थ यात्रियों के आने की पूरी संभावना है. इसके लिए नगर निगम अपनी तैयारियों को युद्धस्तर पर कर रहा है. पूरे मेला क्षेत्र में बेहतर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, जलापूर्ति समेत अन्य सुविधाएं मुकम्मल होंगी. साथ ही कुंभ की तरह फल्गु नदी की साफ-सफाई वोट के जरिए की जायेगी.

इसके अलावे जगह-जगह सेल्फी प्वाइंट बेहतर बनाये जायेंगे और कुंड की खूबसूरती बढ़ाने के लिए थीममेटिक पेंटिंग की जायेगी. सीता कुंड से गेट तक और विष्णुपद मंदिर से चांदचौरा तक डेकोरेटिव लाइट्स लगायी जायेंगी.

इस निरीक्षण के क्रम जो भी छोटी-मोटी कमी दिखी है, उसे ससमय दुरुस्त करने का निर्देश दिया है. मौके पर विष्णुपद मंदिर कमेटी के अध्यक्ष शंभूलाल विट्ठल, मंदिर कमेटी के सचिव कजाधर लाल पाठक, महेश लाल गुपुत, मणिलाल बारिक, प्रेम नाथ टइया, समाजसेवी अनिल स्वामी, समाजसेवी रजनीश कुमार झुन्ना, बबन बारिक अन्य मौजूद रहे.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version