Gaya News : जनरेटर स्पार्क से गैरेज व पार्ट्स दुकान में लगी भीषण आग

Gaya News : सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित पब्लिक लाइब्रेरी के पास फिरोज अहमद के परिसर में संचालित मोटर गैरेज, पार्ट्स दुकान, टायर दुकान में आग लग गयी.

By PRANJAL PANDEY | April 26, 2025 11:06 PM
feature

गया. सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित पब्लिक लाइब्रेरी के पास फिरोज अहमद के परिसर में संचालित मोटर गैरेज, पार्ट्स दुकान, टायर दुकान, पंक्चर दुकान व बैटरी दुकान में शुक्रवार की देर रात करीब ढाई बजे एक साथ जेनेरेटर स्पार्क करने से आग लग गयी. घटना की सूचना के तुरंत बाद अग्निशमन दल आग बुझाने का काम शुरू कर दिया. करीब पांच घंटे कड़ी मशक्कत के बाद अग्निशमन दल द्वारा आग पर काबू पाया गया. सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी देवेंद्र कुमार वर्मा व अनुमंडल अग्नि सामान पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार की देर रात करीब ढाई बजे आग लगने की सूचना मिली. सूचना के तुरंत बाद अग्निशमन दल को घटनास्थल भेज दिया गया. अनुमंडल कार्यालय से दो बड़े वाहन व बोधगया से एक बड़े वाहन को आग बुझाने में लगाया गया. करीब पांच घंटे कड़ी मशक्कत के बाद सुबह करीब सात बजे आग पर काबू पा लिया गया. उन्होंने बताया कि इस घटना में गैरेज में ग्राहकों के रखी बाइक, कार सहित 10 से अधिक गाड़ियों के साथ पार्ट्स दुकान में रखे सभी सामान जलकर खाक हो गये. उन्होंने बताया कि पीड़ितों के अनुसार इस अगलगी की घटना में 20 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. श्री वर्मा ने बताया कि इस घटना में दो मोटर गैरेज, दो पार्ट्स दुकान, एक टायर दुकान, एक चाय दुकान, एक पंक्चर दुकान व एक बैटरी दुकान व दुकान में रखें सभी सामान पूरी तरह से जल गया. इन दुकानों में रखे करीब 20 लाख रुपये की चल व अचल संपत्ति जलकर खाक हो गयी. आग बुझाने में अग्निशमन विभाग के अग्नि अधिकारी रितेश पांडेय, उप जिला अग्निशमन अधिकारी डीके वर्मा, संजय कुमार सिंह, सोनू सिंह, अमरनाथ कुमार, फायरमैन सोनू कुमार, राहुल कुमार, बिपिन कुमार, दिलीप कुमार, चंदन कुमार सहित विभाग के कई अन्य कर्मचारी आग बुझाने तक घटनास्थल पर मुस्तैद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version