Home बिहार गया हम का परैया में चला सदस्यता अभियान

हम का परैया में चला सदस्यता अभियान

0
हम का परैया में चला सदस्यता अभियान

परैया. प्रखंड के कपसिया पंचायत में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर का सदस्यता अभियान चला. पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजेश पांडेय के नेतृत्व में पंचायत के सैकड़ों महिला-पुरुष ने हम सेक्युलर की सदस्यता ली. इस अवसर पर राजेश पांडेय ने कहा कि उनकी पार्टी गरीबों की लड़ाई हमेशा लड़ती रहेगी. हम लोग सदस्यता अभियान के माध्यम से समाज के दबे हुए लोगों की आवाज को उठाने के लिए लोगों को एकत्रित करने का अभियान चला रहे हैं. इंग्लिश गांव के दलित परिवारों का घर रेलवे में चला गया है. अगर बिना उन्हें बसाये अधिकारी विस्थापित करने की कोशिश करते है तो पार्टी इसका पुरजोर विरोध करेगी. सदस्यता अभियान में अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष शर्मा, वरिष्ठ नेता रामेश्वर मांझी, पूर्व मुखिया रामविलास मांझी, चंद्रशेन कुमार उर्फ चम्पू आदि शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version