गया जी. भारतीय युवा कांग्रेस के तत्वाधान में पटना के ज्ञान भवन में आयोजित रोजगार मेले में शामिल होने के लिए जिले से सैकड़ों छात्र युवा सड़क व रेल मार्ग से पटना के लिए रवाना हुए. रेलवे स्टेशन पर बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष विशाल कुमार, उपाध्यक्ष टिंकू गिरि, राम प्रमोद सिंह, राजीव कुमार सिंह उर्फ लबी सिंह, मो शमीम, मुन्ना मांझी के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र-युवा पटना रवाना हुए. इन नेताओं ने कहा कि देश में बढ़ती हुई बेरोजगारी को देखते हुए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के दिशानिर्देश पर रोजगार मेला आयोजित किया गया है. देश-विदेश की 120 से ज्यादा कंपनियों द्वारा सीधे इंटरव्यू के बाद चयनित छात्रों को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें