गुरुआ. गुरुआ प्रखंड कार्यालय के मीटिंग हाॅल में बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा बारिश के मौसम में आपदा से बचाव के लिए बुधवार को जीविका दीदी एवं शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. इसका नेतृत्व अंचलाधिकारी मो अतहर जमील ने किया. इस संबंध में एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर नवीन कुमार ने बताया कि ठनका से बचाव के लिए पेड़ का सहारा नहीं लेकर किसी मकान के अंदर छिप जाये. अचानक सांप काट ले तो तंत्र-मंत्र के चक्कर में नहीं पड़ें, तुरंत स्वास्थ्य केंद्र में जाकर भर्ती हो जाये. इसके अलावे कई महत्वपूर्ण जानकारी भी दिया. इस मौके पर सीओ अतहर जमील, एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर नवीन कुमार शर्मा, धर्मेंद्र कुमार महतो, केशव कुमार, गायत्री देवी समेत कई जीविका दीदी व शिक्षक मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें