कोंच. गांधी उच्च विद्यालय, कोंच के खेल परिसर में प्रखंड स्तरीय बिहार राज्य खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन बीडीओ विपुल भारद्वाज, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ अभय कुमार रमन और प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी लकी सिंह ने फीता काटकर किया. मुख्य अतिथि विधायक डॉ अनिल कुमार ने पुरस्कार वितरित किये और कहा कि शरीर के स्वस्थ रहने के लिए खेल उतना ही जरूरी है जितना भोजन. उन्होंने कोंच और टिकारी क्षेत्र में हुए शैक्षिक विकास की चर्चा भी की. प्रतियोगिता में परसावां, गौरीबिगहा, तुतुरखी, अहियापुर, कोंच, खजुरी, अदई, आंती आदि संकुल संसाधन केंद्रों के बच्चों ने भाग लिया. प्रमुख विजेताओं में 60 मीटर बालक (14 वर्ष) में राजकुमार, 60 मीटर बालिका में करिश्मा कुमारी, 100 मीटर बालक (अंडर 16) में बबलू कुमार और 100 मीटर बालिका (अंडर 16) में पूजा कुमारी शामिल रहे. कार्यक्रम में अन्य प्रतिभागियों को भी मेडल, प्रशस्ति पत्र और सांत्वना पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें