Gaya News: 28000 करोड़ की लागत से गया में बन रहा है इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, अगले 10 वर्षों में नोएडा को देगा टक्कर
Gaya News: जीतन राम मांझी ने कहा है कि अगले 10 वर्षों में गया नोएडा को टक्कर देगा. उन्होंने कहा कि यहां 30 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा.
By Paritosh Shahi | January 5, 2025 8:33 PM
Gaya News: केंद्रीय मंत्री और गया के सांसद जीतन राम मांझी ने यह घोषणा की है कि अगले 10 सालों में बिहार का गया जिला नोएडा को हर मामले में कड़ी टक्कर देगा. उन्होंने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि गया जिले के चहुंमुखी विकास के लिए मोदी और नीतीश सरकार ने कई अहम योजनाएं बनाई हैं. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष के बजट में गया को कई बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए करोड़ों रुपये आवंटित किए गए हैं, जिनमें इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, विष्णु पद कॉरिडोर, महाबोधि कॉरिडोर, और एक्सप्रेस-वे जैसे प्रोजेक्ट्स शामिल हैं. जीतन राम मांझी ने कहा कि आने वाले वर्षों में बिहार सबसे बड़ा औद्योगिक केंद्र बनने जा रहा है.
इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के बारे में जीतन राम मांझी ने दी जानकारी
गया के सांसद ने बताया कि बहुत जल्द डोभी क्षेत्र में एक विशाल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा. इससे बिहार में बड़े पैमाने पर औद्योगिक केंद्र की स्थापना होगी. उन्होंने बताया कि इस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर से देश के 10 राज्यों को जोड़ा जाएगा और इसके लिए 1600 एकड़ से अधिक भूमि की जरुरत होगी. इस परियोजना पर लगभग 28000 करोड़ रुपये खर्च होंगे और इससे लगभग 10 लाख से 30 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा.
जीतन राम मांझी ने बताया कि इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के अलावा जिले के खिजरसराय में एक टेक्नोलॉजी सेंटर का निर्माण किया जायेगा. इस परियोजना को स्वीकृति मिल चुकी है. उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट को लेकर जल्द ही 15 से 20 एकड़ भूमि चिन्हित की जाएगी, और बाउंड्री वॉल का काम शुरू कर दिया जाएगा, जिसके बाद टेक्नोलॉजी सेंटर का निर्माण होगा.
बिहार में आकर काम करेंगे दूसरे राज्य के लोग- मांझी
जीतन राम मांझी ने अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों को कहा कि अगले 10 वर्षों में गया जिला नोएडा जैसा विकसित होगा. इसके बाद गया जिले के लोगों को रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी, बल्कि दूसरे राज्य से लोग गया में नौकरी करने आयेंगे.
यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .