केंद्रीय टीम ने सीएचसी फतेहपुर में स्वास्थ्य सेवाओं का किया निरीक्षण

केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) फतेहपुर का दौरा कर वहां की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

By Roshan Kumar | July 8, 2025 9:24 PM
an image

फतेहपुर. केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) फतेहपुर का दौरा कर वहां की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. टीम का नेतृत्व कर रहे शरद कुमार ने अस्पताल परिसर का भ्रमण कर विभिन्न विभागों में उपलब्ध सुविधाओं की बारीकी से जांच की. निरीक्षण के दौरान टीम ने मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी अस्पताल प्रबंधक से प्राप्त की. ओपीडी सेंटर, दवा वितरण केंद्र, जांच केंद्र, प्रसूति केंद्र सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागों का भी निरीक्षण किया गया. इसके अलावा टीम ने अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक कर कई बिंदुओं पर दिशा-निर्देश दिये. केंद्रीय टीम ने केंद्र में भर्ती मरीजों से भी बातचीत कर स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और उपलब्धता के संबंध में फीडबैक लिया. इस निरीक्षण का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं के क्रियान्वयन और मरीजों को मिलने वाली सेवाओं की वस्तुस्थिति को परखना था, ताकि आवश्यक सुधार की दिशा में कदम उठाये जा सकें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version